About us

वासिंद्र मिश्र

वासिंद्र मिश्र का जन्म उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना में हुआ। इनकी शुरुआती शिक्षा-दीक्षा यहीं से हुई। इन्होंने लखनऊ के क्रिश्चियन कॉलेज से इंग्लिश, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन और लखनऊ यूनिवर्सिटी से ‘वेस्टर्न हिस्ट्री’ में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इन्होंने ‘राजीव-जयवर्धने एकॉर्ड’ के संदर्भ में श्रीलंका की ‘इथनिक क्राइसिस’ पर रिसर्च किया है।

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में काम करते हुए पिछले 36 साल में वासिंद्र मिश्र ने कई मील का पत्थर सावित हुई स्टोरीज कवर की है। वासिंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में’ अवध स्काईलाइन’ नाम के इग्लिश इवनिंग डेली से की थी। जिसके बाद ‘प्रभात खबर’, ‘नेशनल हेराल्ड’, ‘अमर उजाला’, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’, ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में रहते हुए ये लगभग 12 साल तक प्रिंट से जुड़े रहे। इसके बाद वासिंद्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े और लगभग 24 साल से इसी माध्यम के लिए काम कर रहे हैं। साल 2000 में रिलायंस ब्रॉडबैंड एक्सेस के साथ भी जुड़े जहाँ इन्होंने भारत में न्यूज ओरिएंटेड वेब टीवी की संभावनाओं पर काम किया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के दौरान वासिंद्र लखनऊ में जी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ रहे। इन्होंने जी ग्रुप का यूपी- उत्तराखंड चैनल लॉन्च किया, फिर बतौर एडिटर वासिंद्र ने जी मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़, जी राजस्थान न्यूज के साथ-साथ जी बिहार/झारखंड भी लॉन्च किया। वासिंद्र जी ग्रुप के नेशनल हिंदी चैनल India 24×7 के संपादक रहे, साथ ही इन्होंने एडिटर न्यूज ऑपरेशंस के तौर पर जी न्यूज सर्विसेज का कार्यभार भी संभाला। इन्होंने जनतंत्र टीवी रीलॉन्च करने से पहले नेटवर्क 18 ग्रुप में बतौर कंस्लटिंग एडिटर काम किया। वासिंद्र मिश्र को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘लोकमत सम्मान’ और ‘ अखिल भारतीय काशी विद्वतपरिषद’ की तरफ से भी सम्मानित किया जा चुका है। न्यूज़ और करेंट अफेयर्स से जुड़ी घटनाओं पर ‘इनकाउंटर विद पॉलिटिक्स’, ‘सच के मुक्काविल’ और “दुनिया के तानाशाहों की दास्तान” पुस्तकें प्रकाशित की वासिंद्र मिश्र को राजस्थान के राज्यपाल के प्रतिनिधि के रूप में जयपुर में स्थापित हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के गवर्निंग बॉडी में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया था और
इस समय अपने ही नाम से यूट्यूब चैनल भी चला रहे।

ईमेल: vasindra@gmail.com

error: Content is protected !!