
वसिंद्र मिश्र, 8 जुलाई। भारतीय राजनीति मे लगभग 10 साल बाद समान स्तर के खेल का मैदान दिखाई दे रहा है, हिंदुत्व के सवाल पर बीजेपी को चुनौती पेश कर चुके राहुल गाँधी को शिव सेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे से लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेस्वरानन्द ने खुला समर्थन दिया है और हिंदुत्व के बारे मे लोकसभा के अंदर राहुल के बयान को जायज ठहराया हैँ। शिव सेना के अख़बार सामना मे राहुल की भाषण छपा है।
शांकराचार्य जी ने हिंदुत्व के बारे मे कही गयीं राहुल की बात को तोड़ मरोड़ कर छापने वालों और प्रसारित करने वालों के साथ ही उन नेताओं के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई का सुझाव दिया है जो लोग राहुल को बदनाम कर रहे हैँ हिन्दू और हिंदुत्व को लेकर पहले भी डिबेट होता रहा है असली हिन्दू और नकली हिन्दू की बात पहले भी होती रही है कुछ साल पहले हिंदुत्व को लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला आ चूका है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हिंदुत्व कोई धर्म नहीं है जीवन जीने का तरीका है।
राहुल गाँधी के इस आक्रामक तरीके के सामने बीजेपी डिफेंसिव नज़र आ रही है। संसद के अंदर प्रधानमंत्री ने राहुल गाँधी के भाषण का विरोध किया था लेकिन राहुल उस विरोध से विचलित नहीं है राहुल के भाषण के विरोध मे गुजरात मे बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस ऑफिस को क्षतिग्रस्त किया लेकिन उसके दूसरे ही दिन वहा जाकर फिर से चुनौती पेश कर दिया राहुल ने ऐलान कर दिया की बीजेपी ने उनका ऑफिस तोड़ा है जवाब मे कांग्रेस बीजेपी सरकार को तोड़ेगी। राहुल का स्टाइल बीजेपी विरोधियों को बहुत पसंद आ रहा है अब लगता है की देश मे मजबूत विपक्ष है जो हर कदम पर सरकार के सामने चुनौती पेश कर रहा है, ऐसा लगता है की राहुल गाँधी की कोशिस बीजेपी को उसीके आख्यान से शिकस्त देने की है.
हिंदू धर्म को लेकर राहुल से पहले राम विलास पासवान ने 1998 मे लोक सभा मे ऐतिहासिक भाषण दिया था मै उनके भाषण का लिंक आप सभी के साथ शेयर कर रहूं हूं इस समय उनके पुत्र चिराग पासवान केंद्र सरकार मे मंत्री है उनकी राजनीतिक विरासत को संभाले हुए है मुझे उम्मीद है की वे राम विलास जी के भाषण को जरूर पड़ते और सुनते होंगे
https://www.facebook.com/share/r/wqyEpwaexKiQmCy3/?mibextid=0VwfS7