
अयोध्या 4 जून । रामनगरी के अयोध्या मंडल के सभी पांचो लोकसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो गया है ।और उनके स्थान पर इंडिया गठबंधन के सपा से जुड़े तीन स्थानों पर विजय प्राप्त की है और दो स्थान बाराबंकी और अमेठी में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है ।इन क्षेत्रों में सांसद रहे लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे थे। और वह पराजित हो गए। अंबेडकर नगर से रितेश पांडे चुनाव दौरान भाजपा में दाखिल होकर चुनाव लड़े और वह भी पराजित हो गए। सुल्तानपुर से केंद्रीय नेता मेनका गांधी भी सपा से चुनाव हार गई हैं ।केंद्रीय मंत्री और बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली स्मृति ईरानी भी चुनाव हार गई हैं। उन्हें किशोरी लाल शर्मा ने चुनाव हऱा दिया जो गांधी परिवार के पीएस के रूप में काम कर रहे थे। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन से दो माह तक जिस तरह भारतीय जनता पार्टी और ट्रस्ट ने पूरे देश से रेल संसाधनों से लाकर अयोध्या में दर्शन के लिए लाकर माहौल बनाया था वह माहौल भी काम नहीं आया। अयोध्या से जुड़े बस्ती जनपद और श्रावस्ती की सीट भी समाजवादी पार्टी ने कब्जा कर लिया है। बसपा से समाजवादी पार्टी में आकर टिकट लेकर राम शिरोमणि वर्मा चुनाव लड़े और वह दूसरी बार विजई हुए उन्होंने राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समितिके संयोजक बू्रोक्रेट निपेंद्र मिश्र के एमएलसी पुत्र साकेत मिश्रा को पराजित किया है ।राम शिरोमणि वर्मा अंबेडकर नगर के कटेहरी क्षेत्र के मूल निवासी हैं अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो बार के सांसद रहे लल्लू सिंह को फिर टिकट दिया था जिससे उन्हें नाराजगी भी झेलनी पड़ी ।उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने 9 बार के विधायक अवधेश प्रसाद को टिकट दिया था जिन्होंने यह चुनाव जनरल सीट पर जीत कर सपा का परचम फहरा दिया और साबित कर दिया कि इस चुनाव में राम मंदिर का कोई असर नहीं रहा । जनता के प्रश्नों पर भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में कोई ठोस कार्यक्रम नहीं चलाया था जिससे अयोध्या के लोग विकास के कार्यक्रमों के दौरान परेशान और उत्पीड़ित हुए उसका भी खामियाजा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भुगतना पड़ा अयोध्या में हुए विकास कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की कोई राय नही ली जा रही थी सारी राय बू्रोक्रेट्स ने दिया वह भी भारी पड़ा ।अंबेडकर नगर सीट से समाजवादी पार्टी के लाल जी वर्मा विधायक ने जीत हासिल की है उन्होंने लगभग डेढ़ लाख मतों से भारतीय जनता पार्टी के रितेश पांडे को पराजित किया रितेश पांडे भाजपा में चुनाव दौरान आए थे इसलिए उनका तारतम्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच बना नहीं सका। उन्होंने अपने धन बल से चुनाव लड़ा लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। सुलतानपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने राम भुवाल निषाद को टिकट दिया जिन्होंने मेनका गांधी को पराजित कर दिया बाराबंकी लोकसभा सीट से तनुज पुनिया कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे इन्होंने राजरानी को पराजित किया। अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार के पीएस रहे किशोरीलाल शर्मा ने बड़ बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पराजित किया स्मृति ईरानी अपने भाषणों को लेकर विवादों में रही और वह एरोगेंट मंत्री के रूप में क्षेत्र में जानी गई जिससे उनको भी इसका खामियाजा उठाना पड़ा। अयोध्या से सटे श्रावस्ती जनपद में राम शिरोमणि वर्मा समाजवादी पार्टी से चुन लिए गए हैं और बस्ती से राम प्रसाद चौधरी ने भाजपा के बड़े नेता हरीश दुबे को भारी मतों से पराजित कर दिया है कुल मिलाकर अयोध्या और राम मंदिर का इशू ना के बराबर चला जिससे भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा। कई लोकसभा क्षेत्र में सांसद और विधानसभा सदस्यों के बीच सामंजस्य की कमी के नाते भी भारतीय जनता पार्टी को पराजय का मुंह देखना पड़ा अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में तो विभाग संगठन मंत्री के समक्ष कई विधायकों ने संसद पर खुला आरोप लगाया था कि उन्होंने मेरे चुनाव में सहयोग नहीं किया था तो फिर किस मुंह से सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं फिर भी पार्टी का जो आदेश होगा वह कार्य संपादित करूंगा वैसे कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लल्लू सिंह अकेले पड़ गए ।और सारे भाजपा के नेता अंदर-अंदर विरोध करते रहे जिसका भी खामयाजा मतों में दिखा। अयोध्या विधानसभा से जो जीत की अपेक्षा थी वह जीत भी नहीं हो सकी इसलिए लल्लू सिंह को इतने बड़े अंतराल से चुनाव हर जाना पड़ा। अयोध्या से सटे गोंडा जनपद में भारतीय जनता पार्टी के कीर्ति वर्धन सिंह और कैसरगंज सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को विजय हासिल हुई है।