लखनऊ। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री वैश्य नटवर गोयल के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर वैश्य व व्यापारी समाज के सदस्यों एवं गणमान्य व्यापारीगणों ने आज वैश्य नटवर गोयल का जन्म दिवस लखनऊ हजरतगंज स्थित प्रदेश कार्यालय पर माल्यार्पण व केक काटकर हर्षो उल्लास के साथ मनाया, जिसमें वैश्य नटवर गोयल ने 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के 14वें अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी जो की मास्को रसिया के सेंट पीटर्सबर्ग में हुए कार्यक्रम व अपने रसिया दौरे की अनुभूति साझा करते हुए बताया कि रसिया के लोग प्रकृति के प्रति नैतिक जिम्मेदारी रखते हैं।

रसिया की जनता, शासन, विकास व औद्योगिकीकरण के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर खड़े हैं। वहां की जलवायु मृदा, वनस्पतियों, खेती व प्रजा के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। विकास की बात करते हुए वैश्य नटवर गोयल ने कहा कि बुलेट ट्रेन जो 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। स्वच्छता की बात करते हुए कहा कि वहां की ट्रेन, सार्वजनिक शौचालय, माल, बाजार, सड़के पूरी तरह से स्वच्छ थे। गोयल ने बताया कि अब भारतीय केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के लगभग सभी देशों में अपने व्यापारिक शिक्षा व रोजगार की दृष्टि से बहुत ही अग्रणी भूमिका में है व भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना सत्य प्रतिशत योगदान कर रहे हैं।

विश्व के सभी देशों में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को सभी व्यापारी व वैश्य बंधुओ ने जिनकी जहां उपस्थित रही बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया, इस क्रम में अखिल भारतीय महासम्मेलन के 14वें अंतरराष्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राज्यसभा डॉक्टर गिरीश सांगी के तत्वाधान में रसिया में आयोजित किया गया, जिसमें भारत के राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जिला अध्यक्ष व संगठन के फाउंडर सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रसिया के रहने वाले वैश्य समाज के व्यापारियों ने समाज के शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रमुख योगदान दे रहे हैं सम्मानितजनों ने व रसिया शासन में अपनी सेवा दे रहे देश में मौजूद सरकार के अधिकारियों ने अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम से वैश्य समाज और सभी भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

वैश्य समाज व व्यापारिक समाज जो की रसिया में रहकर के भी अपने देश की सभ्यता और संस्कृति को सहेज कर रखा है और अपने देश भारत का नाम ऊंचा कर रहा है इसके साथ ही पूर्व राज्य मंत्री वैश्य नटवर गोयल ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य व व्यापारियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया एवं हरे पौधे बांटे गए साथ ही आगामी रक्षा बंधन पर्व के दृष्टिगत पांच बहनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख जन उपस्थित रहे जिसमें सत्य प्रकाश गुलहरे, व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, राम मोहन अग्रवाल, नानकदिन भूर्जी, डॉक्टर अनामिका दुबे, स्वर्णकांति साहू, सुमन दयाल व जगदीश गुप्ता अग्रहरि आदि शामिल रहे।
