हाथरस/ लखनऊ 2 जुलाई। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के सिकंदरामऊ थाना के अंतर्गत फूलरई गांव में साकार हरि बाबा का एकदिवसीय सतसंग चल रहा था वहां पर बच्चों के साथ महिलाएं और पुरुष बाबा का प्रवचन सुन रहे थे आज लगभग दोपहर दो बजे सत्संग खत्म हुआ बाबा के अनुयाई बाहर सड़क की ओर जाने लगे बताया जा रहा है कि हज़ारों की संख्या में अनुयायियों को सेवादारों ने जहां थे वहीं रोक लिया सेवादारों ने साकार हरि बाबा के काफिले को वहां से निकला उतनी देर तक वहां अनुयाई गर्मी और उमस में खड़े रहे बाबा के काफिले के जाने के बाद जैसे ही सेवादारों ने अनुयायियों को जाने के लिए कहा वहां भगदड़ की स्थिति बन गई अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार गर्मी उमस और भीड़ में दम घुटने से अनुयाई वहीं बेहोश होकर गिर गए बताया जा रहा है हादसे में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है घायल होने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है साथ ही बच्चों के भी घायल होने की जानकारी मिल रही है।
लोगों की माने तो सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी सत्संग समाप्त हुआ उसके बाद लोग वहां से जाने लगे इसी दौरान निकलने की जल्दी में भगदड़ मच गई लोग एक दूसरे को देख ही नहीं रहे थे बच्चे और महिलाएं गिरते चले गए भीड़ उनके ऊपर दौड़ रही थी कोई बचाने वाला नहीं था चारों ओर चीख पुकार मची हुई थी
प्रदेश में हुई इस बड़ी दुर्घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जताया है। राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं। INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें।
